Wednesday, November 7, 2007

रंग दे बसंती - रंग दे बसंती

थोड़ी सी धूल मेरी धरती की मेरे वतन की
थोड़ी सी ख़ुश्बू बौराई सी मस्त पवन की
थोड़ी सी झोंकने वाली धक धक धक धक धक धक साँसें
जिन में हो जुनूं जुनूं वो बूँदें लाल लहू की
ये सब तू मिला मिला ले फिर रंग तू खिला खिला ले

और मोहे तू रंग दे बसंती यारा मोहे तू रंग दे बसंती
मोहे मोहे तू रंग दे बसंती मोहे मोहे तू रंग दे बसंती

सपने रंग दे, अपने रंग दे
खुशियां रंग दे, ग़म भी रंग दे
नस्लें रंग दे, फ़सलें रंग दे
रंग दे धड़कन, रंग दे सरगम
रंग दे सूरज, रंग दे दर्पण
मोहे मोहे तू रंग दे बसंती यारा मोहे तू रंग दे बसंती


धीमी आँच पे तू ज़रा इश्क चढा
थोड़े झरने ला, थोड़ी नदी मिला
थोड़ा सागर ले, थोड़ी गागर ले
थोड़ा छिड़क छिड़क, थोड़ा हिला हिला
फिर एक रंग तू खिला खिला

बस्ती रंग दे, हस्ती रंग दे
हंस हंस रंग दे, नस नस रंग दे
बचपन रंग दे, जोबन रंग दे
अब देर न कर सचमुच रंग दे
रंगरेज़ मेरे सब कुछ रंग दे

मोहे मोहे तू रंग दे बसंती मोहे मोहे तू रंग दे बसंती यारा
गायक - दलेर मेंहदी, चित्रा
गीतकार - प्रसून जोशी
संगीत - ए आर रहमान




1 comment:

Puneet Bhardwaj said...

अच्छा काम कर रहे हो तुम..
मुझे वो गाने पसंद हैं जिनके बोल में दम हो..और तुम्हारे ब्लॉग पे गुलज़ार जैसे नामों के अलावा प्रसून जोशी, नीलेश मिश्रा, सईद क़ादरी जैसे नाम देखकर काफी अच्छा लगा। मेरी एक राय है कि तुम lyricist की फोटो भी लगाओ, क्योंकि ज्यादातर लोगों को ये मालूम नहीं होता कि गाना किसने लिखा है...इसलिए गीतकारों को भी गाने का श्रेय मिलना चाहिए।
मेरा भी एक ब्लॉग है जिसपर तुम्हारी तरह मैने भी गाने के बोल अपलोड किए गए हैं। मैं भी दीवाना हूं अच्छे गानों का और खुद भी लिखता हूं।
मैं चाहता हूं कि तुम एक बार उन्हें भी देखो...
ब्लॉग का आईडी है..
teer-e-nazar.blogspot.com